कटनी  - जिले के शासकीय उपार्जन केन्द्रों मे अन्य जिलों से शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए लाई जाने वाली अवैध कृषि उपज पर गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की सख्ती से रोकथाम व मंडी टैक्स की चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर संयुक्त जांच नाकों मे कृषि उपज मंडी के उडनदस्ता दल तैनात कर वाहनों को रोककर जांच की जा रही है और अवैध परिवहन पर नियंत्रण रखा जा रहा है।            कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को जांच चौकी कैलवाराकलां में जांच के दौरान ट्रक वाहन द्वारा ग्राम 252 क्विंटल अवैध गेंहू पाये जाने पर  ट्रक की  गेंहूॅ सहित जब्ती की कार्यवाही की गई।              कृषि उपज मंडी समिति के मंडी सचिव के.पी.चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांकटी.एन 29 बी.वाय 9610 द्वारा 413 बोरी 252 क्विंटल लागत लगभग 5 लाख 79 हजार 600 रूपये कृषि उपज गेंहूं का अवैध परिवहन करते हुए पकडे पाये जाने पर दाण्डिक मंडी शुल्क, निराश्रित शुल्क एवं समझौता शुल्क के रूप कुल 39 हजार 776 रुपये की वसूली की जाकर कार्यालय में जमा कराई गई है।                        जांच दल मे सहायक उप निरीक्षक अमित केसरवानी, सुधीर त्रिपाठी, प्रशांत मौर्य आदि की विशेष भूमिका रही।